डॉ. राजेश नाईक ने कियाँ “87” वाँ रक्तदान

डॉ. राजेश नाईक ने कियाँ “87” वाँ रक्तदान

डॉ. राजेश नाईक ने कियाँ “87” वाँ रक्तदान

“मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है “, इस पंक्ती को ध्यान में रखकर, गोडद महाराज, कर्जत, जि. अहमदनगर, किं पुण्यतिथी के अवसर पर मध्य नागपूर कें विधायक श्री विकासजी कुंभारे, जिल्हा परिषद, नागपूर, किं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौ. सौम्याताई शर्मा, डॉ. शंभरकर, डॉ. इनामदार, डागा स्मृती शासकीय महीला अस्पताल किं वैद्यकीय अधिक्षिका डॉ. सौ. सिमाताई पारवेकर, डॉ. सौ. माधुरीताई थोरात, डॉ. सौ. संध्याताई डांगे, डॉ. नितीनजी गुल्हाने, डॉ. एम. व्ही. राजा, श्री रवी गोडघाटे, डागा स्मृती शासकीय महीला अस्पताल, गांधीबाग, नागपूर, कें रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ. सतिशजी गायकवाड, रक्तपेढी कें वैज्ञानिक अधिकारी श्री नितिनजी साळवे, प्रयोगशाला किं वैज्ञानिक अधिकारी सौ. कांचनताई जवंजाळ, प्रयोगशाला तंत्रज्ञ रश्मीताई खंडेलवाल, अंकिता सोनटक्के, स्टाफ नर्स सौ. रेणुकाताई जाधव, श्री धर्मपालजी बागडे तथा अन्य मान्यवरों की प्रमुख उपस्थिती में भारत सरकार के स्वास्थ तथा परिवार कल्याण मंत्रालय के विशेषज्ञ समूह समिती के सदस्य, महाराष्ट्र राज्य रक्त संक्रमण परिषद के सदस्य, डागा स्मृती शासकीय महीला अस्पताल, नागपूर की नियामक समिती तथा कार्यकारी समिती में मा. जिल्हाधिकारी महोदय कें प्रतिनिधी तथा सदस्य, आखिल भारतिय मराठी नाट्य परीषद, नागपूर शाखा के भूतपूर्व कार्यकारीणी सदस्य तथा श्री मयुरेश जिवनविकास परिवार संस्था के अध्यक्ष प्रा. डॉ. राजेश नाईक ईन्होंने डागा स्मृती शासकिय अस्पताल, गांधीबाग, नागपूर, की रक्तपेढी में अपनाँ “87” वाँ रक्तदान कियाँ।

इस अवसर पर श्री मयुरेश जिवनविकास परिवार संस्था किं ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कियाँ गयाँँ। इस कार्यक्रम में मान्यवराें के करकमलों द्वारा रक्तदाता कार्ड, रक्तदान का प्रमाणपत्र तथा स्मृतीचिन्ह प्रदान करके प्रा. डॉ. राजेश नाईक को उपकृत कियाँ गयाँँ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *